रायपुर। मतदान के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है. राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. भाजपा नेता नरेश गुप्ता ने आज कांग्रेस के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शार्प शूटर घूम रहे हैं. सक्ती और पाटन विधानसभा क्षेत्रों में डराने धमकाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई हुई है और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस झूठी शिकायतें कर रही है.