नई दिल्ली। ओडिशा कैडर की एक पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी ने मंगलवार को भाजपा ज्वाइन कर ली. उन्हें दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. सारंगी ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अपराजिता 2013 तक केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर थीं. वे ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनरेगा के पद पर पदस्थ थी.

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहती हूं. राजनीति एकमात्र ऐसा मंच है, जहां आपको यह करने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि राजनीति में सक्रिय होने पर मुझे ज्यादा बड़ा मंच मिलेगा और मैं ओडिशा के लोगों के लिए और ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकूंगी.’

इसके पहले छत्तीसगढ़ के एक कलेक्टर ओपी चौधरी ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें खरसिया सीट चुनाव में उतारा है.