वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव 5 मार्च को प्रदेश में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे। सिंहदेव मंत्रालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से मनरेगा के क्रियान्वयन, मजदूरी भुगतान की स्थिति और आगामी महीनों में इसके तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जिले के एनआईसी सेंटर्स में आवश्यक जानकारियों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मनरेगा के अभिसरण से गरूवा और घुरवा संवर्धन के लिए गौठान के चिन्हांकन और इसके तहत शुरू हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे ज्योग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम का उपयोग कर गांवों के लिए एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने और मनरेगा के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को तेजी से पूर्ण किए जाने के विषय में भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे।