शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. न्यायधानी चकरभाठा के हवाई सेवा विस्तार की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी होने जा रही है. बुधवार को हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा ने एयरपोर्ट विस्तार कार्य का शुभारंभ किया. इस कार्य के लिए एयरपोर्ट के डायरेक्टर एनबी सिंह ने आग्रह किया था. दरअसल, चकरभाठा एयरपोर्ट सी-2 श्रेणी की है. इसे सी-3 श्रेणी एयरपोर्ट बनाने की मांग की जा रही थी. जो अब पूरी होने जा रही है.

गौरतलब है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को राज्य सरकार ने सी-3 श्रेणी के हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए फंड पहले से ही जारी कर दिया है. आज कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ कराया गया. जिसे 1 माह के भीतर पूर्ण करा दिया जाएगा. यह प्रयास राज्य शासन की ओर से किया जा रहा है कि 72 सीटर हवाई जहाज डेढ़ महीने के भीतर बिलासपुर हवाई अड्डे में प्रारंभ कर दिया जाए

. इस अवसर पर महाधिवक्ता के साथ विवेक रंजन तिवारी, अतिरिक्त महाधिवक्ता, मतीन सिद्धिकी, उप महाधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव एवं बी.डी.गुरू,  एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी तथा जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे.