रायपुर। मिस्ड कॉल से शुरु हुए रिश्ते पर भरोसा करने का अंजाम एक युवती को अपनी आबरू लुटा कर चुकाना पड़ा. आरोपी ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिलाकर सदूर अंचल बस्तर से राजधानी रायपुर बुलाया और फिर उसके भरोसे को तार-तार कर दिया.

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है पीड़ित युवती दंतेवाड़ा की रहने वाली है. एक दिन युवती के पास एक मिस्ड कॉल आया, उस नंबर से फिर दुबारा जब उसके पास कॉल आया तो दोनों की बात हुई और सामने वाले ने अपना परिचय रायपुर के व्यवसायी पियूष नमानी के रुप में दिया.

कुछ दिन बाद फिर दोनों की बात हुई जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसे नौकरी की तलाश है जिस पर आरोपी ने उसे रायपुर आकर मिलने को कहा. आरोपी की बात पर भरोसा कर दंतेवाड़ा से राजधानी पहुंची पीड़िता को आरोपी ने आराम कराने के बहाने अपने एक दोस्त के घर ले गया. जहां आरोपी ने उसे शराब मिली कोल्डड्रिंक पीने को दिया.

कोल्डड्रिंक पीने के बाद पीड़िता बदहवास हो गई. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. शाम को जब पीड़िता को होश आया तो उसे उसके साथ हुई अनहोनी का पता चला. पीड़िता के होश में आने के बाद आरोपी पियूष नामानी उसे बस स्टैण्ड लेकर पहुंच गया. जहां उसने उसे वापस दंतेवाड़ा जाने के लिए कहकर बस में बैठा दिया और फिर वहां से चलता बना.

अपने साथ हुए बड़े धोखे से आहत पीड़िता बस से उतरकर थाना पहुंची जहां उसने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.