रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के अधीक्षक डॉ. के. के. सहारे ने अस्पताल में सभी विभागध्यक्ष और डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी डॉक्टरों को यह निर्देश दिया कि अस्पताल में किसी भी मरीज या उनके परिजनों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी डॉक्टर्स से कहा कि वे मरीजों की काउंसिलिंग अच्छे से करें, जो कि बेहद जरुरी है.
इसे लेकर डॉ. सहारे ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने जूनियर डॉक्टर्स को ट्रेनिंग भी दें और उन्हें मरीजों की तकलीफ पता करने और इसके निराकरण के तरीके सिखाएं. इसके साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टरों से उनके विभागों में हो रही परेशानी की भी जानकारी ली और जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया. डॉ. सहारे ने बैठक में यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही सीनियर, जूनियर डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्स की भी कमी को भी पूरा किया जाएगा जिससे कि अस्पताल को सुचारु रुप से चलाने में मदद मिल सके.