रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर एक फेक न्यूज मीडिया में चल पड़ी है. इससे अजीत जोगी परेशान हो गए हैं. लिहाजा अब उन्हें फेक न्यूज को लेकर बयान जारी करना पड़ा है. अजीत जोगी ने अपने खिलाफ चल रहे फेक न्यूज को लेकर कहा है कि पिछले कई हफ्तो से निहित स्वार्थ विशेषकर कांग्रेस की ओर से यह अफवाह जोर से फैलायी जा रही है कि मैं और मेरा पूरा परिवार शीघ्र ही कांग्रेस में वापसी करने वाला है. यहां तक की प्रदेश के ख्याति प्राप्त टेलीविजन चैनलों में और प्रदेश के समाचार पत्रों में यह फेक न्यूज प्रसारित की जा रही है। यह कहकर हमारे शुभचिंतकों को दिगभ्रमित किया जा रहा है और उन्हे कांग्रेस प्रवेश के लिए उपरोक्त तर्क दिया जा रहा है. मैं छत्तीसगढ़ की समस्त जनता से अनुरोध करता हूं कि इन अफवाहों पर कोई विश्वास न करें. मैने बिना किसी कटुता के कांग्रेस पार्टी छोड़कर छत्तीसगढ़ प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के ढाई करोड़ निवासियों के साथ अपने संसाधनों के अनुरूप विकास और कल्याण करने के लिए एक क्षेत्रीय पार्टी बनाई है. उपरोक्त प्रसारित की जा रही अफवाहो से सावधान रहकर कृपया अपना वोट देने का निर्णय करें.
दरअसल अजीत जोगी को यह सबकुछ इसलिए लिखना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें लेकर कई दिनों से यह खबरें आ रही है जनता कांग्रेस का कांग्रेस विलय हो सकता है. अजीत जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. ऐसी खबरें विधानसभा चुनाव के दौरान भी खूब आई थींं और लोकसभा के दौरान भी ऐसी खबरें जमकर चल रही है. लिहाजा जोगी परिवार इन दिनों मीडिया में चलने वाले फेक न्यूज से परेशान हो गाए हैं.