रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव होने में संदेह जताया है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने संदेह जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कई अधिकारी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस अब मामलों की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से करेगी. कांग्रेस के खिलाफ झूठी शिकायत फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है और दो समाज के बीच विवाद पैदा करने में लगी हुई है.
इससे पहले भूपेश बघेल ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मुलाकात किया और धरना समाप्त करने की घोषणा की. भूपेश ने आरोप लगाया है कि उनके पिता के हवाले से एक चैनल का लोगो लगाकर अज्ञात लोगों के द्वारा फर्जी खबर की फोटो तैयार की गई जिसमें साहू समाज को लेकर टिप्पणी की गई थी. इसके साथ ही सांसद और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू की फोटो लगाकर इसी तरह फर्जी खबर तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा था. कांग्रेस ने फर्जी खबर फैलाने का आरोप भाजपा की आईटी सेल के ऊपर लगाया है. कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और सौदान सिंह की प्रदेश में उपस्थिति को लेकर आज कांग्रेस ने निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया था. लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक कांग्रेसी वहां धरने पर बैठे रहे.