रायपुर. चुनावी मौसम में मैदान में उतरे प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे ही एक मामले में रायपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के खिलाफ कांग्रेस के पॉम्पलेट बांटने से भड़के भाजपाइयों ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वासु शर्मा, विभोर शुक्ला, विशाल पांडेय, उत्कर्ष त्रिवेदी ने रायपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के अलावा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, सुनीता शर्मा, अरुण जंघेल, सुमीत दास, सहदेव व्यवहार व पार्षद हेमलता साहू, रामदास कुर्रे, सोमन लाल ठाकुर, प्रीति श्रीवास, अश्वनी ध्रुव, डॉ. अन्नूराम साहू, श्रीकुमार मेमन, संदीप साहू पर भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के खिलाफ असत्य तथ्यों के साथ अप्रमाणित पॉम्पलेट बांटे जाने का आरोप लगाते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.