यंगून (म्यांमार) । पश्चिम म्यांमार में एक जहाज से एक यात्री नौका के टकरा जाने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. ग्लोबल न्यूज़ लाइट ऑफ म्यांमार ने ख़बर दी है कि पैथिन के निकट एक नदी में शाम के समय एक मालवाहक जहाज के साथ ‘आमने-सामने की टक्कर’ के बाद 80 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका तुरंत डूब गई. पैथिन एक बंदरगाह शहर है, जो यंगून के पश्चिम में स्थित है.
अन्य स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस नौका में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे अतिथि सवार थे. सरकारी मुखपत्र ने दो अन्य लोगों के मारे जाने की पुष्टि किए बगैर बताया, “अब तक ध्वस्त हो गए जहाज से चार पुरुष और 14 महिलाओं सहित 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं…” इसमें बताया गया है कि बचाव अभियान अभी चल रहा है.
म्यांमार में नौका दुर्घटना होना आम बात है. पिछले साल अक्टूबर में मध्य म्यांमार में चिंदविन नदी में एक नौका के डूब जाने के कारण कई शिक्षकों और छात्रों सहित 73 लोगों की मौत हो गई थी, और सभी शवों को बाहर निकालने में कई दिन का समय लग गया था.