पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के गीदम नगरपालिका में अवैध कब्जेधारियों पर प्रशासन का जेसीबी चल रहा है. शनिवार को गीदम वार्ड क्रमांक 14 में डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे ने बाज़ार के पीछे बन रहे मकानों पर जेसीबी चलवा दिया.

जब यह कार्यवाही किया जा रहा था तो एक पीड़िता महिला ने डिप्टी कलेक्टर से गीदम के सभी अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही की मांग करने लगी. इसके साथ ही महिला ने कहा सौ-सौ रुपए जोड़कर 3 लाख रुपए घर पर लगा दिए. दिनेश शर्मा के कहने से मैंने मकान बना दिया. गीदम बस्ती में आधे अधिक बसाहट नजूल पर है, मगर जिनकी सेटिंग होती है. प्रशासन जिनके आगे बौना होता है उन्हें छूट मिल जाती है.

बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ के अवैध मकान और नजूल मकान बने है. लेकिन उनकी जांच नहीं की जा रही है. जिससे ये पीड़त महिला नाराज है. इलाके में आधी आबादी ही नजूल पर बसी है, लेकिन 2-3 गर पर ही कार्रवाई कर रहे हैं.