लखनऊ. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार व अखिलेश यादव के बड़े से लगे से पोस्टर को लेकर दिनभर यूपी बिहार की सियासत को लेकर चर्चा चलती रही. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो है. लिखा है यूपी प्लस बिहार-गई मोदी सरकार.
यह पोस्टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगाया है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का बिहार व यूपी से सफाया होने जा रहा है. पर वह इस बात से इन्कार करते हैं कि अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है. उनका कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं है.
असल में यूपी की 80 सीटें और बिहार की 40 सीटों को जोड़कर कहा गया कि ‘यूपी प्लस बिहार गई मोदी सरकार’. इस बीच सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया कि यूपी बिहार की 120 सीटों पर खेला होगा. इन्हीं पर भाजपा हारेगी. 2024 में इन्हीं 120 सीटों पर सपा, राजद, जेडीयू मिलकर भाजपा को हराएंगे. नीतीश ने मुलायम व अखिलेश यादव से की थी मुलाकात नीतीश कुमार की हाल में मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी. तब नीतीश कुमार ने यह भी कहा था अखिलेश यादव यूपी का नेतृत्व करें. सपा मुखिया इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ कई बार मुलाकात कर चुके हैं.
असल में राष्ट्रीय परिदृश्य में नीतीश कुमार खुद को पीएम पद के दावेदार होने का संकेत भी दे रहे हैं. दूसरी तरफ अखिलेश यादव पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए विपक्षी नेताओं में वह किसी नाम नहीं ले रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जिस रस्सी से बेटे ने फांसी लगाई, उसी से पिता भी फंदे पर झूल गयाः पढ़े ये भावुक कर देने वाली खबर, आखिर क्यों आज के युवा ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो रहे?
- RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामला: कार में 52 किलो सोना और नकदी मामले में IT विभाग को मिले सबूत, रिश्तेदारों के नाम खरीदी बेनामी संपत्ति होगी अटैच
- Vitamin Ki Kami Ke Lakshan: आप भी लेते है 7 घंटे से ज्यादा की नींद, तो हो जाएं अलर्ट, हो सकती है विटामिन की कमी…
- Bihar News: बेगूसराय में बदमाशों ने महिला की गला दबाकर की निर्मम हत्या, गंगा घाट किनारे फेंका शव
- CG News: भाजपा नेत्री की करतूत… सुपारी देकर दबंगों से दुकान में लगवाई आग, गिरफ्तार