रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी केंद्र में फिर से आई तो संविधान बदल देगी. भूपेश बघेल ने कहा कि उसके बाद ये कैसा संविधान बनाएंगे. किसी को नहीं मालूम. भूपेश बघेल ने ये बात सर्व सेवा संघ के कार्यक्रम कही.
भूपेश बघेल ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि बीजेपी जिस विचारधारा की पार्टी है. वो आएगी तो देश के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि वे लोग कभी संविधान की समीक्षा की बात करते हैं. कभी आरक्षण को लेकर बात करते हैं.
अनिल जैन के कांग्रेस की एक सीट जीतने नहीं देंगे के बयान पर मुख्यमंत्री ने उन्हें याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव भी अनिल जैन के नेतृत्व में भाजपा ने लड़ा था.जिसमें वो 65 सीटों की बात करते थे. लोकसभा में भी देखते हैं.
डीजीपी के निर्देश के मसले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को चेताया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर न निकलें. भूपेश बघेल ने कहा कि सर्विस रुल के हिसाब से किसी अधिकारी को मंत्री से संवाद करने का अधिकार नहीं है.