नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर शोमैन राज कपूर और ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकान को पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार खरीदने जा रही है. नवाज शरीफ की सरकार ने 2014 में फेडरल एन्टिक्वीटीज एक्ट के तहत राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया था. पाकिस्तान में 77 इमारतों को सरकार ने नेशनल हैरिटेज घोषित कर दिया है. इनमें से 52 सरकारी संपत्तियां हैं जबकि 25 स्थानीय लोगों के स्वामित्व वाली हैं. विभाजन से पहले के इन 25 मकानों को खरीदने की योजना है जिसमें दोनों कलाकारों का घर भी शामिल है. इसके लिए नवाज सरकार ने 61 करोड़ का आबंटन भी किया था. राज कपूर और दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान पाकिस्तान के मशहूर किस्सा ख्वानी बाजार में हैं. राज कपूर के मकान कपूर हवेली को उनके दादा ने 1918 से 1922 के बीच बनवाया था. बताया जाता है राज कपूर का जन्म इसी मकान में हुआ था.