रायपुर. राजधानी में ठगी के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद ऐसे ही एक मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले फ्री लैंसर ट्रेडर के संचालक आशुतोष दिवेदी को इंदौर से गिरफ्तार किया है. आईपीओ में निवेश कराने के नाम आरोपी ने प्रार्थी को शिकार बनाया था. ठगी करने के लिए बाकायदा उसने फ्री लैंसर ट्रेडर के नाम से बैंक में खाता खोल रखा है. आरोपी ने शहर के अमित अग्रवाल को राइट्स आईपीओ का 6,000 शेयर दिलाने के लिए एक लाख तिरसठ जमा भी करा लिया था. उसके बाद जब प्रार्थी ने जब स्टॉक एक्सचेंज से संपर्क किया तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ. आरोपी के बारे में इस बात की भी जानकारी मिली है कि उसने रायपुर के अलावा देशभर के सैकड़ो लोगो को ठगी का शिकार बना चुका है.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि, शहर के अमित अग्रवाल एसके प्लाजा में स्थित स्टॉक मंडी प्राइवेट लिमीटेड में एकाउंटेंट का काम करता है और शेयर मार्केट में पैसा भी लगाता है. अमित अग्रवाल ने इंदौर के देवचन्द्र फायनेंशियल में काम करने वाले आशुतोष नाम के व्यक्ति के खाते में आईपीओ में निवेश हेतु एक लाख तिरसठ हजार तिन सौ साठ रुपये नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कराया . उसके बाद आईपीओ के लगभग 5985 शेयर आरोपी द्वारा ख़रीदे गए. जिसकी सूचना प्रार्थी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा प्राप्त हुई. जब 15 दिनों बाद शेयरों का दाम बढ़ा तो प्रार्थी ने उससे शेयर बेचने के लिए कहा. प्रार्थी ने आरोपी से इससे सम्बंधित सारे दस्तावेज आयकर विभाग में जमा कराने के लिए मांगा जिसके बाद आरोपी ने इसके लिए दो तीन दिनों का समय मांगा. दिए गए समय के बाद प्रार्थी उससे दुबारा संपर्क किया तब आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया.
इसके बाद इस पर थाना गंज में 242 /18 धरा 420 का अपराध दर्ज करते हुए क्राइम ब्रांच और गंज थाना की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पतासाजी शुरू की. आरोपी के द्वारा दिए गए बैंक खातो के दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किये गए और आरोपी के सम्बन्ध में तकनिकी विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गयी. जिसके बाद टीम इंदौर के लिए रवाना हुई और वहा जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी ने पूछ ताछ में इस बात का भी खुलासा किया है कि उसने अब तक 20 लाख रुपये से अधिक ठगी इसी माध्यम से की है.