रायपुर। राजधानी में पीलिया के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग निगम के पानी का इस्तेमाल करने से परहेज करने लगे थे. लेकिन अब रायपुर नगर निगम ने दावा किया है कि पीएचई और स्वास्थ्य विभाग के जांच में निगम का पानी पीने योग्य मिला है.
निगम अधिकारियों का दावा है कि राजधानी में पीलिया नियंत्रण में है. पिछले कई दिनों से राजधानी में नहीं के बराबर मरीज मिल रहे हैं. नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 100 से ज्यादा परीक्षण हुए हैं. जिसमें सिर्फ 2 लोगों में पीलिया के लक्षण पाए गए. पीलिया विभिन्न कारणों से होता है, जिसमें से एक कारण नगर निगम का पानी है, लेकिन इसके साथ-साथ घरों में लगे बोरवेल के पानी से भी पीलिया का खतरा होता है, तो उसकी भी जांच होती है.
पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि अब कहीं से भी खराब पानी की शिकायत नहीं आ रही है, जो पहले नगर निगम के पानी में कीड़े पाए जा रहे थे. उसकी शिकायत भी समाप्त हो गई है, अब स्थिति लगभग नियंत्रण में है.