रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ प्रायवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय संगोष्ठी “गांधी की शिक्षा” का आयोजन 5 नवम्बर को मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम रायपुर में होने जा रहा है. उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने दी.
शुक्ला ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन सुबह 11 बजे छात्रों के पंजीयन से प्रारंभ होकर एसोसिएशन के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा (विधायक एवं पूर्व मंत्री) के मुख्य अतिथ्य एवं डॉ. के. एल. वर्मा, कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की अध्यक्षता में होगा. उद्घाटन उपरांत “गांधी की शिक्षा’ पर प्रथम सत्र की चर्चा में मुख्य वक्ता प्रोफेसर एल. के. निगम, कार्यवाहक कुलपति, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय एवं वक्ता के तौर पर प्रोफेसर ब्रम्हे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं डॉ. विक्रम सिंघल व्याख्यान देंगे.
सत्र के उपरांत भोजन अवकाश होगा, तत्पश्चात द्वितीय सत्र की शुरूआत होगी. द्वितीय सत्र में प्रमुख वक्ता डॉ. सुशील त्रिवेदी, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त, छत्तीसगढ़ एवं वक्तागण पी. दयानंद, आईएएस, संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद, छत्तीसगढ़ तथा विनयशील गुप्ता, स्वतंत्र विचारक होंगे.
समापन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा की जाएगी. कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षा महाविद्यालयों के संचालक, छात्र-अध्यापक एवं स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे. छात्र-छात्राओं को द्वितीय सत्र के दौरान सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा.