रायपुर। प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार करने पहुंची भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह के लिए प्रदेश भर में महिलाएं और उनके परिवारों में सम्मान है यही वजह है कि उनकी सभाओं में भीड़ उमड़ पड़ती है. महिलाओं के सम्मान के लिए डॉ रमन ने कई योजनाएं शुरु की. देश में 5 महिलाओं को और छत्तीसगढ़ में 36 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा मिलता है. स्मृति ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक रुप से मजबूत हो रहा है.
वहीं कांग्रेस नेता राजबब्बर द्वारा नक्सलियों को लेकर दिए गए बयान पर स्मृति ईरानी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की चुप्पी उनकी भूमिका को संदिग्ध बनाती है. उधर प्रदेश में सरकार द्वारा शराब बेचने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब बेचने में कानून का कहीं उल्लंघन नहीं किया जा रहा है. यहां नियम के तहत ही काम किया जा रहा है.