राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) और भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा (BJP leader Rameshwar Sharma) के बीच ‘घुटना तोड़ने’ से शुरू हुई राजनीति ‘रामधुन’ और भजन पर खत्म हो गई। रामधुन को लेकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर सियासी टकराव देखने को मिला। दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेताओं के साथ सड़क पर रामधुन गाया। 

इसे भी पढ़ेःसेक्स रैकेट का इंटरनेशनल कनेक्शनः बांग्लादेश से हजारों लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार में धकेला, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की पत्नी एनजीओ से जुड़ी हुई

वहीं रामधुन के सियासी इस्तेमाल पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (Former Minister Jaibhan Singh Pawaiya) ने सवाल उठाए है। पवैया ने कहा कि राजनीतिक स्टंट के लिए रामधुन का इस्तेमाल ना करें। बीजेपी ने कांग्रेस की रामधुन को राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया। वहीं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह (Cabinet Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि दिग्विजय सिंह को रामधुन गाने से आपत्ति है। रामजी के नाम पर कार्यक्रम है। लेकिन दिग्विजय सिंह ईश्वर-अल्लाह गाया। उन्हें रामजी के मामले में आपत्ति रहती है। इसलिए नहीं गा रहे होंगे।

इसे भी पढ़ेःमैं तुम्हारा आदमी हूं रात में मेरे साथ सो जाना: देवर ने नवविवाहिता को धमकाया, पति, सास-ससुर ने की जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस ने भी नहीं सुनी गुहार, अब…

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट किया की- राजनीतिक स्टंट के लिए कृपया राम जी या श्री राम संकीर्तन का उपयोग करने का पाप न कीजिए ,प्रोपेगंडा के लिए कुछ और तरीक़े भी ईजाद कर लीजिए। भोपाल में आज इस पवित्र संकीर्तन को ढाल बनाकर जो कुछ हो रहा है उससे एक हिंदू के नाते मेरा मन तो क्षुब्ध है।

वीडी शर्मा बोले- आपके पास बैठे पांडे सबसे बड़ा माफिया 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह आप क्या करते हैं। आपकी दिव्यारानी पर उच्च न्यायालय ने 2000 की पेनाल्टी की है। आपके पास बैठे पांडे सबसे बड़ा माफिया हैं। ये लोग गुंडागर्दी करते हैं, अवैध माइनिंग करते हैं। दिव्या रानी ने 54 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है। जिस पर 13 आदिवासियों नाम दर्ज है। जमीन भी आपके शासनकाल में दी गई थी।