रायपुर। प्रदेश की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना चल रही है. भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. रायपुर की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. रायपुर पश्चिम से मंत्री राजेश मूणत अपने प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय एक हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त हासिल किये हुए हैं. रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा भाजपा प्रतिद्वंदी से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा 16 सौ वोटों से आगे चल रहे हैं. रायपुर दक्षिण से अजेय माने जाने वाले भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल भी पीछे चल रहे हैं. वहीं धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिता शर्मा बढ़त बनाई हुई हैं. आरंग से शिवकुमार डहरिया आगे चल रहे हैं. अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू आगे चल रहे हैं.