कोरबा- राजधानी रायपुर के बाद अब कोरबा में भी केंद्रीय प्लास्टिक टेक्नालाॅजी संस्थान (सिपेट) खुलेगा. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. सिपेट खुलने से हजारों युवाओं को प्लास्टिक इंजीनियरिंग में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के बाद रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने सिपेट के लिए नया भवन तैयार कर लिया है.

स्काई योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम मोबाइल तिहार में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अगले महीने ही नए सिपेट का उद्घाटन कर दिया जाएगा. साल 2016 में राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में सिपेट खोला गया था, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया था. सिपेट में पहली बैच की पढ़ाई लगभग खत्म होने को है और पहली बैच में से लगभग सभी स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट भी दिया जा चुका है.

ऐसे में अब जब कोरबा में एक नए सिपेट को मंजूरी मिली है, तो जाहिर है प्लास्टिक इंजीयनिरिंग की दिशा में यह बेहद अहम कदम साबित हो सकता है. सिपेट से राज्य के सैकड़ों बच्चों को बेहतर करियर का विकल्प मिल सकता है.