हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय आयोजन का आज अंतिम दिन है. साइंस कालेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है. यहां हर दिन पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां देखते ही बन रही है.
नृत्य महोत्सव का रविवार को तीसरा दिन है. ये कार्यक्रम आज अंतिम पड़ाव पर है. तीसरे दिन विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों के प्रस्तावित कार्यक्रम की सूची इस प्रकार है.