रायपुर..हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म-जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 29 अगस्त को राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में समारोह का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम में सवेरे 11 बजे होगा। समारोह का आयोजन राज्य सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री समारोह में राज्य की विभिन्न खेल प्रतिभाओं को खेल पुरस्कार अलंकरण से सम्मानित करेंगे। समारोह में खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये कुछ चुनिंदा पत्रकारों का सम्मान भी किया जायेगा…
समारोह में केन्द्रीय खान एवं इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खा़द्य, नागरिक आपूर्ति और ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ ही पाठयपुरस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य विक्रम सिसोदिया, राज्य युवा आयोग के सदस्य समीर सिंह ठाकुर, विजय रजवाड़े, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सौम्यव्रत चाकी, सत्येन्द्र सिंह, रघुराज सिंह उईके और संग्राम सिंह राणा भी समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।