दिल्ली। छत्तीसगढ़ सीएम कौन होगा इसे लेकर राहुल गांधी के घर बैठक खत्म हो गई है. पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन ने राहुल गांधी को विधायकों की राय बता दी है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. सीएम को लेकर मुख्य रूप से टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के नाम की चर्चा हो रही है. राहुल गांधी ने शक्ति एप के जरिए कार्यकर्ताओं की मिली राय पर चर्चा की है. चर्चा के मुताबिक शक्ति एप की फीड बैक से मल्लिकार्जुन की रिपोर्ट मेल नहीं खा रही है. लिहाजा नेताओं के बीच सीएम को लेकर उलझन बढ़ गई है. ऐसे स्थिति में ताम्रध्वज साहू और महंत को लेकर भी राहुल गांधी ने पुनिया से राय जानी है. फिलहाल बैठक के बाद तय किया गया है कि फैसला कल किया जाएगा.