नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार पीएम नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट पर ट्वीट कर पीएम मोदी को अपने निशाने में लिया. उन्होंने कहा चौकीदार का भेष है और चोरों का काम है. उन्होंने पीएम मोदी पर बैंकों के 41,167 करोड़ रुपए अपने दोस्तों को देने का आरोप लगाया.  उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में जितना फ्रॉड हुआ है उतने में मनरेगा पूरे एक साल चल जाता, तीन राज्यों के किसानों का कर्ज माफ हो जाता और 40 नए एम्स खुल जाते.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा “चौकीदार का भेष, चोरों का काम. बैंकों के 41,167 करोड़ सौंपे जिगरी दोस्तों के नाम.” उन्होंने कहा, “41,167 करोड़ में मनरेगा एक साल चल जाता, तीन राज्यों के किसानों का कर्जा माफ हो जाता और 40 नए एम्स खुल जाते.”


राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर यह आरोप मीडिया में आई आरबीआई की एक रिपोर्ट के आधार पर लगाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार साल 2017-18 में धोखाधड़ी करने वालों ने बैंकों से 41,167.7 करोड़ रुपये लूटे हैं, जो पिछले साल 23,933 करोड़ रुपये से 72 प्रतिशत ज्यादा हैं. रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के अनुसार 2013-14 में 10,170 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे जो कि पिछले चार साल से बढ़ रहे हैं और 2013-14 के मुकाबले 2017-18 में यह आंकड़ा बढ़कर चार गुना हो गया है. इस साल हुए कुल बैंक फ्रॉड में 50 करोड़ रुपये और उससे अधिक के फ्रॉड के हिस्सेदारी 80 फीसदी है. सरकारी बैंकों के साथ  93 फीसदी फ्रॉड हुआ जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ 6 फीसदी ही फ्रॉड हुआ.