रायपुर। पिछले दो दिनों से संभावित मंत्रिमंडल की सूची लेकर दिल्ली में मौजूद सीएम भूपेश बघेल और दोनों मंत्रियों टीएस सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू की आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित थे.
चर्चा के दौरान संभागवार नामों पर लंबी चर्चा हुई. इस चर्चा में वरिष्ठ और अनुभवी नामों पर सहमति बन गई है. बताया जाता है कि वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू भूपेश कैबिनेट का हिस्सा होंगे. वहीं महिला और आदिवासी कोटे से अनिला भेड़िया भी भूपेश कैबिनेट का हिस्सा रहेंगी. जबकि एससी कोटे से शिव कुमार डहरिया का नाम फाइनल है.
इसके अलावा कवासी लखमा, मनोज मंडावी, अमरजीत भगत या प्रेमसाय सिंह, उमेश पटेल या अमितेष शुक्ल मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष और राम पुकार सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे.
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही हुई बैठक में सभी 10 नामों में सहमति बन गई है. राज्यपाल से समय मिलने पर 24 या 25 दिसंबर को शपथ को शपथ का समय तय होगा.