रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर ही प्रोटोकॉल तोड़ कर आम आदमी से मिलने पहुंच जाते हैं. छत्तीसगढ़ के दौरे में भी राहुल ने आज दूसरी बार प्रोटोकॉल तोड़ा और एक बच्चे के पास जाकर उससे मुलाकात की.
राहुल गांधी जब होटल बेबीलॉन में अपनी गाड़ी से नीचे उतरे तो उनकी नजर पिता के साथ खड़े एक बच्चे पर पड़ी. बच्चे ने राहुल की तरफ हाथ दिखाया तो राहुल भी उसकी ओर बढ़ गए और उसके पास जा कर उससे मुलाकात की. बच्चे ने अपना नाम शिरीष पाठक बताया. साथ ही राहुल से मुलाकात में शिरीष ने अपनी एक समस्या उनके सामने रख दी और उनसे उस समस्या का निदान करने की गुहार लगाई.
दरअसल शिरीष राजधानी स्थित राजकुमार कॉलेज में पढ़ाई करता था. आरकेसी प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट स्कूल माना जाता है जहां बड़े-बड़े उद्योगपतियों व राजा महाराजाओं के बच्चे पढ़ाई करते हैं. बच्चे की रुचि देखकर बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले पिता प्रभात पाठक ने जैसे-तैसे पैसा इकट्ठा कर उसका एडमिशन आरकेसी में करवा दिया था. लेकिन बाद में वे स्कूल की मोटी फीस भर पाने में असमर्थ थे. लिहाजा उन्होंने स्कूल के मुख्य ट्रस्टी और विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से भी गुहार लगाई थी. बच्चे के पिता के अनुसार सिंहदेव ने उन्हें आश्वासन भी दिया लेकिन उनकी कोई मदद नहीं हो पाई और कुछ समय बाद बच्चे को स्कूल से निकाल दिया गया.
हालांकि बच्चा अभी दूसरे स्कूल में कक्षा 5 वीं में पढ़ाई कर रहा है लेकिन उसकी आज भी इच्छा आरकेसी में ही पढ़ाई करने की है. लिहाजा उसने राहुल से गुहार लगाई है कि वे उसकी मदद करें. अब देखना यह है कि राहुल इस बच्ची की क्या मदद कर पाते हैं.