रायपुर। छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के जीएम टेक्नीकल वीरेन्द्र जैन को जेल से आज एसीबी की स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश. न्यायालय ने आरोपी जीएम को 2 दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है. आरोपी अफसर से एसीबी के अधिकारी अब 2 दिनों तक कड़ाई से पूछताछ करेंगे. एसीबी के अधिकारियों को कहना है कि इस पूछताछ में मेडिकल कॉर्पोरेशन से जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं.
आपको बता दे कि समता कॉलोंनी निवासी दवा व्यावसायी आकाश शर्मा से दवा और उपकरण सप्लाई के काम का 2 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान के एवज में एक लाख 15 हजार की मांग की थी. इसकी शिकायत आकाश मिश्रा ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शिकायत के बाद भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ जाल बिछाते हुए कलर मॉल के पास रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.