अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. जीआरपी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा हुए दो बच्चों को 24 घंटे के अंदर ही ढूंढ निकाला है. पुलिस ने वाट्सअप और सोशल मीडिया के जरिए दोनों की खोजबीन शुरु कर की थी. जिसके बाद मानिकपुर रेल्वे स्टेशन से बच्चों को बरामद किया है. पुलिस दोनों को भाटापारा लाने की तैयारी कर रही है. इसलिए यह जीआरपी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

मामला भाटापारा ग्रामीण थाने का है. दादा के डांटने पर दोनों बच्चे भाग गए थे. जिसे पुलिस ने मानिकपुर रेल्वे स्टेशन से बरामद किया है. बच्चों के माता पिता पुणे में रहकर मजदूरी का काम करते है. दोनों बच्चे दादा के पास भाटापारा में रहते है. बच्चे का नाम यशवंत कुमार साहू और बच्ची का नाम चुकेश्वरी साहू है.

पुलिस ने इस मामले में 24 अगस्त को थाना भाटापारा ग्रामीण में इंद्र प्रसाद के द्वारा बताए अनुसार एक रिपोर्ट दर्ज किया था. पुलिस के लिखे रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चे घर से बिना बताए कहीं चले गए है. जिसके बाद पुलिस दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली. औऱ दोनों की जांच में जुट गई थी.

शिकायत कर्ता ने बताया था कि उसके माता-पिता कमाने-खाने के लिए बाहर गए हैं दोनों बच्चे उन्हीं के साथ रहते हैं. कुछ दिन पहले यशवंत कुमार घर में रखें कुछ पैसे को चोरी कर मोबाइल खरीद लिया था. इसी बात को लेकर उसने डांट दिया. जिससे नाराज होकर वह औऱ उसकी बहन घर से कहीं चले गए.