नई दिल्ली। लंदन के कोर्ट से प्रत्यर्पण के आदेश मिलने के बाद भगोड़े शराब कारोबारी फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है. माल्या वेस्टमिनिस्टर कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने जा रहा है. अदालत ने माल्या को अपील करने के लिए 14 दिन का समय दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक माल्य के वकील कोर्ट के फैसला का अध्ययन कर रहे हैं और इसके बाद वो हाईकोर्ट में अपील करेगें. माल्या के एक नजदीकी व्यक्ति ने कहा, “डॉ माल्या ने कोर्ट के फैसले पर निर्णय लिया है और अब वे उचित समय पर अपील करेंगे.”
आपको बता दें कि विजय माल्या पर सरकारी बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये का कर्जा लेकर देश से फरार होने का आरोप है. हालांकि माल्या ने कुछ दिन पहले बैंको से लिया कर्जा वापस करने की पेशकश की है. उसने ट्वीट कर कहा था कि वह मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटाने के लिए तैयारी है.