रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने राज्य के लोकप्रिय कवि ,प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने आज यहाँ जारी शोक संदेश में कहा है कि लक्ष्मण मस्तुरिया ने चार दशकों से भी ज्यादा समय तक अपने सुमधुर गीतों से और अपनी मधुर आवाज से छत्तीसगढ़ के गाँव,गरीब और किसानों की भावनाओं को स्वर देते रहे। उनके गीतों में छत्तीसगढ़ माटी की सोंधी महक थी। छत्तीसगढ़ का सहज -सरल लोक जीवन उनके गीतों में रचा -बसा था। वह वास्तव में छत्तीसगढ़ के जन -जन के कवि थे । मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय मस्तुरिया के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि मस्तुरिया का आज रायपुर में निधन हो गया ।