रायपुर.. बलरामपुर जिले में दिव्यांगजनों के लिये मंगाई गई ट्राइसिकल को खुले में रखने और उन्हें समय पर ट्राइसिकल वितरित नहीं करने संबंधी लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है.. इस खबर के प्रसारित होने के बाद समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने तुरंत बलरामपुर कलेक्टर से बात की और खुले में जंग लग रहे ट्राइसिकल को व्यवस्थित स्थान पर शिफ्ट कराया…

सचिव सोनमणि बोरा ने इस बात की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम को दी और कहा कि उन्होनें बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण को निर्देश दिये हैं कि वो पूरे मामले की जांच करायें.. उन्होनें कहा कि कलेक्टर से कहा गया है कि वो ट्राइसिकल की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन करायें और समाज कल्याण विभाग के जिन अधिकारियों की भूमिका लापरवाह पाई जाये,उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें