रायपुर। स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में lalluram.com द्वारा भी युवा उत्सव मनाया जा रहा है. 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक यह उत्सव मनाया जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आगाज़ शनिवार शाम 6 बजे हुआ. शाम 6 बजे से 9 बजे तक तीन अलग-अलग सेशन में कार्यक्रम हुए. पहला सेशन शाम 6 बजे शुरु हुआ जिसमें “विवेकानंद और युवा” विषय पर परिचर्चा हुई. इस परिचर्चा में महासमुंद एसपी संतोष सिंह, शिक्षाविद् सैय्यद फाजिल, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा, रक्षा विशेषज्ञ वर्णिका शर्मा, लल्लूराम डॉट कॉम के स्टेट न्यूज कोआर्डिनेटर संदीप अखिल और वैभव शिव पाण्डेय शामिल हुए.
वहीं दूसरा सेशन काव्य पाठ पर शाम 7 बजे से 8 बजे तक हुआ. जिसमें कवि मीर अली मीर, दीपिका झा, आशुतोष उपाध्याय, आस्था वर्मा, शुभा मिश्रा, शालू सूर्या और बाल कवियत्री लक्ष्या और भाव्या थीं. दोनों बाल कवियों ने भी देशभक्ति पर कविताएं पढ़ीं. इस काव्य पाठ का भी केन्द्र विवेकानंद ही थे.
कार्यक्रम के अंतिम सेशन सूफियाना शाम में पंडित विवेक शर्मा ने भजन, गजल और सूफी संगीत गाया. तीनों विधा में गाते हुए उन्होंने समा बांध दिया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी खुद की लिखी रचनाओं को पेश किया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन भी उपस्थित रहे. उन्होंने सभी अतिथियों को स्वामी विवेकानंद की पुस्तकें उपहार में प्रदान की. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लल्लूराम डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर शाम 6 बजे से किया जा रहा है.