रायपुर। लेखा अधिकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने लेखा विभाग के 2 अधिकारियों समेत 3 लोग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में लेखा विभाग के अपर डायरेक्टर के स्टेनो जितेंद्र सिंह ठाकुर, रीडर लखन लाल गौड़ और परीक्षार्थी मोहनीश पांडे शामिल है. इनमें से एक आरोपी जितेन्द्र सिंह ठाकुर इंद्रावती भवन संचालनालय संघ का अध्यक्ष है.
मामला फरवरी का है लेखा अधिकारी की विभागीय परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जिसका दूसरा पेपर लीक होने की वजह से 24 फरवरी को आयोजित परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था. इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार अपर डायरेक्टर ने रीडर को  पेपर टाइप करने के लिए दिया था. रीडर पेपर टाइप करने के पश्चात इसकी 1 कॉपी अपने पास रख लिया था और इसे स्टेनो को वाट्सअप कर दिया था और स्टेनों ने तीसरे व्यक्ति जो कि परीक्षार्थी था उसे भेज दिया था. इस तरह पूरा पेपर लीक हो गया था. जिसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को की थी.