रायपुर। अमित शाह के दौरे के ठीक बाद भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने पार्टी नेता, पदाधिकारियों की अहम बैठक ली. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संगठन महामंत्री ने सीधे और साफ शब्दों ने हिदायत दी कि अब सबकुछ भूलकर सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव मिली हार की कोई समीक्षा नहीं होगी. कोई किसी के खिलाफ नहीं बोलेगा, किसी को कोई जिम्मेदार नहीं ठहराएगा. सभी को एकजुट होकर लोकसभा में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य को प्राप्त करना है.
उन्होंने कहा कि सभी सांसद फिलहाल खुद सांसद ही माने. टिकट किसे मिलता है, किसे नहीं इसकी चिंता नहीं करें. सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी आपस मिलकर बैठकर बात करें. सांसदों को अगले 2-3 दिनों में सांसद निधि के पैस खर्च कर देने चाहिए. जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने की कोशिश करनी चाहिए. सभी अपने-अपने स्तर पर कमर कस काम जुट जाए. छत्तीसगढ़ में पुराने नतीजों को दोहराना यही एक लक्ष्य होना चाहिए.