मुंबई. बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जमकर जलवे बिखेर रहीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इजंट इट रोमांटिक’ के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी हैं. इसी बीच ट्रायल से ठीक पहले निक ने प्रियंका के होंठों पर पब्लिकली Kiss किया. सोशल मीडिया पर हर तरफ दोनों के खुलेआम इजहार-ए-इश्क का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें प्रियंका की यह हॉलीवुड में तीसरी फिल्म है और वैलेंटाइन के दिन रिलीज होने वाली है. सोमवार को लॉस एंजेलिस में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें वह अपने ग्लैमरस लुक को लेकर छा गईं. फिल्म ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. इस फिल्म में प्रियंका योगा ट्रेनर इसाबेला के रोल में नजर आएंगी. मूवी को टोड स्ट्रॉस ने डायरेक्ट किया है.
https://www.instagram.com/p/Btz1dATB8fV/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रियंका का यह खूबसूरत गाउन Vivienne Westwood कलेक्शन से था. अपनी इस ड्रेस को उन्होंने डायमंड स्टड के साथ टीमअप किया हुआ था. वहीं निक ऑलिव ग्रीन पैंट और ब्लेजर में हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान प्रियंका के साथ निक जोनस भी नजर आए और दोनों ने कैमरे को साथ में जमकर पोज दिए. इतना ही नहीं इसी बीच प्रियंका और निक ने एक दूसरे को रोमांटिक अंदाज के साथ लिप किस भी किया.