केरल। वायनाड में आयोजित सभा में संबोधन के दौरान राहुल गांधी के साथ ऐसा कुछ हो गया कि जिसकी उम्मीद होने कभी नहीं की होगी. पूरी बातें तो आपको वीडियो देखकर समझ आएगी. बस इतना जान लीजिए सभा को संबोधित होने के दौरान राहुल गांधी को कई बार अहसज होना पड़ गया.
कारण उनके अपने वरिष्ठ नेता पी.जे. कुरियन के चलते. दरअसल राहुल गांधी के भाषण का कुरियन अनुवादन कर रहे थे. इसी दौरान कई बार कुरियन बीच-बीच में रुक जा रहे थे. एक बार कुरियन बिना माइक ही बोलने लगे थे. राहुल गांधी तब माइक उनकी ओर किया. इस दौरान राहुल गांधी भी मुस्कुराते रहे….आप भी वीडियो देखिए…हंसी रोक नहीं पाएंगे.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mw2ngAB6Q1g[/embedyt]