रायपुर।  करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह को मुंबई से गिरफ्तार करने में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है.

राजधानी के एक व्यापारी अनिल खंडेलवाल ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से कावा ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर से हर्बल नट की सप्लाई के लिए संपर्क किया था. आरोपियों ने इंग्लैण्ड निवासी मारिया मार्शल के नाम से फेसबुक में फर्जी प्रोफाइल बना कर रखा था. आरोपियों ने अनिल खंडेलवाल को 100 पैकेट हर्बल नेट का आर्डर प्रत्येक महीने दिलाने का झांसा देकर 13 लाख 70 हजार की ठगी कर ली.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों के कई नाम पर कई कंपनियों के सैकड़ों फर्जी खाते होने की भी जानकारी मिली है. इसके अलावा आरोपियों ने मुंबई में मसाला ट्रेडिंग और ठेकेदारी के नाम पर आफिस खोल कर रखा है. आरोपी इसी की आड़ में ठगी का कारोबार करते थे. पुलिस के अनुसार आरोपी छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के लोगों को अपना शिकार चुके हैं.