रायपुर। विधानसभा चुनाव के फार्मूले के आधार पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की सभी 11 सीटें जीतने चुनाव में उतरेगी. विधानसभा की तरह ही कार्यकर्ताओं के पसंद के आधार पर ही लोकसभा चुनाव की टिकट बांटी जाएगी. कांग्रेस की इस रणनीति का खुलासा सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का घोषणा पत्र अभी तैयार नहीं हुआ है हम सबको मिलकर उसे तैयार करना होगा. विधानसभा चुनाव में जो प्रक्रिया हमने निभाई थी. वही प्रक्रिया लोकसभा चुनाव में अपनाइ जाएगी. कार्यकर्ता जिस तरह विधानसभा चुनाव में भागीदार बने उन्हें लोकसभा में भी भागीदार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाओ से निवेदन करता हूं की ज्यादा से ज्यादा दावेदारी करें. कार्यकर्ता पसंद करेंगे तो टिकट दी जाएगी.
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगर कोई ललकारने वाला है तो वे राहुल गांधी ही हैं. अब राहुल गाँधी को पूरा देश देख रहा है. सभी ऐतिहासिक फैसले राहुल गांधी ने लिए हैं. चाहे वह झीरम घाटी का मामला हो या फिर किसानों के अधिकार का मामला हो. घोषणा में जितने भी वादे किए थे सभी को एक एक कर पूरा करेंगे. भूपेश ने कहा चिट फंड पर कहा बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की जरूरत है. जिन्होंने भी जितने पैसे लगाए हैं उन्हें वापिस मिलेगा. मैने पूरी जानकारी ली है चिट फंड में जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें जल्द वापिस मिलेगा.