रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार आने के बाद उन सभी मामलों की फिर से जांच शुरू हो गई जिस तत्कालीन सरकार ने जांच कराई लेकिन नतीजा शून्य रहा. लिहाजा भूपेश सरकार नान से लेकर झीरम और अंतागढ़ से लेकर कैग रिपोर्ट में उजागर हुई गड़बड़ियों तक की जांच करा रही है.

विपक्ष के नेताओं से भूपेश सरकार की कार्रवाई को बदले की राजनीति कहा है. इसी पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी नेताओं पर करारा तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए क्रिया के विपरीत होने वाली प्रतिक्रिया को समझाने की कोशिश की है. साथ ही कहा कि यहां कोई भी कार्य बदले की भावना से नहीं हो रहा बल्कि बदलाव-पुर में इंसाफ के लिए हो रहा है.

भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में ये लिखा है- 
बदला! बदला! बदला! भाई किस बात का बदला? क्या किया था आपलोगों ने? न्यूटन की गति का तीसरा नियम है- क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया। तो क्रिया क्या थी? वो भी बता दें?? कोई अपराध किया था??? नहीं किया तो मत घबराइए। इंसाफ देने, दिलाने की बात है और ‘बदलाव-पुर’ में इंसाफ तो होकर रहेगा।