रायपुर.विधानसभा चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने कर दी है. इन 18 सीटों में सबसे दिलचस्प मुकाबला रहेगा राजनांदगांव सीट पर. जहां सीएम रमन सिंह के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला कांग्रेस की ओर प्रत्याशी बनाई हैं. इसके साथ पहले चरण में दो मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा का भविष्य दांव पर हैं. वहीं कांग्रेस के सबसे आदिवासी लीडर और उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा के साथ-साथ बस्त टाइगर कहे जाने वाले महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा का भाग्य ईवीएम कैद हो जाएगा. इनके साथ-साथ जोगी कांग्रेस, बसपा, सीपीआई और आम आदमी पार्टी कई सीटों पर दोनों दल के प्रत्याशियों कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए कल नामांकन आखिरी दिन है. आखिरी दिन बस्तर के कई सीटों सहित राजनांदगांव के सभी सीटों के प्रत्याशी अपना नामांकन शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भी अपने 5 साथी प्रत्याशियों के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की विशेष मौजूदगी के बीच अपना नामांकन रैली के साथ जमा करेंगे.
पहले चरण के होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने मौजूदा में 12 मे से तीन विधायकों की टिकट काटकर 8 विधायकों को रिपीट किया है. वहीं भाजपा ने 6 विधायकों में से सिर्फ एक विधायक को टिकट नहीं दी है. बाकी मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों सहित 5 विधायक रिपीट हैं.
पहले चरण की 18 सीटों पर ये हैं कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार-
विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी
बस्तर – लखेश्वर बघेल( रिपीट) सुभाऊ कश्यप(पिछला चुनाव हारे हैं)
दंतेवाड़ा- देवती कर्मा( रिपीट) भीमा मंडावी ( पिछला चुनाव हारे हैं)
नारायणपुर- चंदन कश्यप( पिछला चुनाव हारे हैं) केदार कश्यप(रिपीट)
कोंटा- कवासी लखमा (रिपीट) धनीराम बारसे(पिछला चुनाव हारे हैं)
चित्रकोट- दीपक बैज(रिपीट) लच्छुराम कश्यप(नए प्रत्याशी)
बीजापुर- विक्रम मंडावी(पिछला चुनाव हारे हैं) महेश गागड़ा(रिपीट)
कोंडागांव- मोहन मरकाम(रिपीट) लता उसेंडी(पिछला चुनाव हारी हैं)
अंतागढ़- अनूप नाग(नए प्रत्याशी) विक्रम उसेंडी(वर्तमान में सांसद)
कांकेर- शिशुपाल सोरी(नए प्रत्याशी) हीरा मरकाम(नए प्रत्याशी)
भानुप्रतापपुर- मनोज मंडावी(रिपीट) देवलाल दुग्गा(नए प्रत्याशी)
केशकाल- संतराम नेताम( रिपीट) हरिशंकर नेताम(नए प्रत्याशी)
जगदलपुर- रेखचंद जैन( पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं) संतोष बाफना(रिपीट)
राजनांदगांव- करुणा शुक्ला(नई प्रत्याशी) डाॅ.रमन सिंह(रिपीट)
खुज्जी – छन्नी साहू( नई प्रत्याशी) हिरेंद्र साहू( नए प्रत्याशी)
डोंगरगढ़- भूवनेश्वर बघेल(नए प्रत्याशी) सरोजनी बंजारे(रिपीट)
डोंगरगांव- दलेश्वर साहू(रिपीट) मधुसूदन यादव(नए प्रत्याशी)
मोहला-मानपुर- इंद्र सिंह मंडावी( नए प्रत्याशी) कंचनमाला भूआर्य(नई प्रत्याशी)
खैरागढ़ – गिरवर जंघेल(रिपीट) कोमल जंघेल(पिछला चुनाव हारे हैं)
पहले चरण में इन मौजूदा विधायकों को कटे टिकट
विधानसभा कांग्रेस विधायक
कांकेर शंकर ध्रुवा
मोहला मानपुर- तेजकुंवर नेताम
खुज्जी- भोलाराम साहू
अंतागढ़ – भोजराज नाग की टिकट कटी है ( भाजपा)