रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई यादें है. ऐसी है कुछ यादों को साहित्यकार और पत्रकार पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी साझा करते हैं. श्यामलाल चतुर्वेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के कई स्थानों का दौरा किया है. अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ की स्थापना के दौरान भी छत्तीसगढ़ आए थे. इस के बाद कई अवसरों पर उनका प्रदेश का दौरा होते रहा है. 2002-3 में चुनाव के दौरान भी उन्होंने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. प्रधानमंत्री होते हुए भी उनकी सादगी हर किसी को प्रभावित करते रहा है.
श्यामल चतुर्वेदी कहते हैं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी एक बार मुंगेली, कोटा और बिलासपुर के दौरे पर आए थे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि, मेरा अभिनंदन मत करिए बल्कि अभिनंदन आप देश की रक्षा करने वाले जवानों का करिए, शहीदों के परिवार वालों का करिए. श्यामलाल चतुर्वेदी कहते हैं उनके विचार लिक से हटकर होते हैं. बतौर पत्रकार होने के नाते कई मौके पर उनके साथ ही दौरा करने का अवसर मिला. उन्होंने अपनी किताबें भी उन्हें भेंट की थी. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, तात्कालीन राज्यपाल केएम सेठ की मौजूदगी में उन्हें सम्मानित होने का अवसर मिला था. सच कहे तो उनसे संवाद कम हुआ लेकिन भाषण सुनकर ही मंत्र मुग्ध हो जाते थे.
वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0M2QS78sgK0[/embedyt]