रायपुर। कलेक्टर ओ.पी.चौधरी के निर्देशन पर उपायुक्त आबकारी द्वारा सोमवार को मिलावट की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें बसस्टैण्ड के ऊपर स्थित विदेशी मदिरा दुकान के हॉल मेें दो सेल्समेनों को शराब में मिलावट करते हुए पाया गया। जिस पर आबकारी विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनो सेल्समैन
गणेश चंद्राकर पिता चूड़ावन निवासी मोवा रायपुर तथा शिव प्रसाद गौतम पिता केदार प्रसाद गौतम निवासी पुरानी बस्ती रायपुर को मदिरा में मिलावट, मदिरा भराई एवं अवैध मदिरा धारण करने के लिए आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च)(ज), 34(2), 36 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सहायक जिला आबकारी आशा सिंग एवं आबकारी उप निरीक्षक जर्नादन सिंग के नेतृत्व जांच टीम द्वारा हॉल से 24 नग रॉयल स्टेग व्हिस्की का लेबल लगी मंदिरा जप्त की गई। सेल्समेनों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा रॉयल स्टेग व्हिस्की की बोतलों में गोवा व्हिस्की की मिलावट की जा रही थी।