रायपुर। सरकार ने आदिवासी समाज की आपत्ति के बाद शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से राजपूत शब्द हटाने का आदेश दिया है यह फैसला आदिवासी समाज की भावनाओं को ध्यान में रख कर लिया गया है. गौरतलब है कि कक्षा दसवीं की हिंदी की पुस्तक में अमर शहीद वीर नारायण शहीद सिंह बिंझवार राजपूत छपा था.
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) द्वारा प्रकाशित कक्षा दसवीं की किताब में शहीद वीर नारायण का नाम शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार राजपूत लिखा था. आदिवासी समाज ने आरोप लगाया था कि सरकार आदिवासियों का इतिहास और संस्कृति को बदलने की साजिश रच रही है.
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आदिवासी समाज की आपत्ति के बाद शहीद वीर नारायण सिंह के नाम में जो त्रुटी है उसे संशोधित किया जाएगा और संशोधन के बाद नया पाठ बच्चों को पढ़ाया जाएगा.