रायपुर। शिक्षाकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. कर्नाटक दौरे से लौटे सीएम ने कहा कि शिक्षाकर्मियों की मांग पर हम विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है.

तीन अतिरिक्त मुख्य सचिव को एमपी भेजा गया है कि वहां किस तरह से क्रियान्वयन कर रहे हैं. इसे देखा जाएगा.  शिक्षाकर्मियों की शुरुआत मध्यप्रदेश से हुई थी. जो भी होगा बेहतर होगा सरकार सबके हित में काम कर रही है.

आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं. कल से शिक्षाकर्मी बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं. जहां 20 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों के इकट्ठा होने का दावा किया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश में 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी हैं जो कि संविलयन सहित कई मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.