दिल्ली. पूरे देश के एसयूवी मार्केट में सालों तक राज करने वाली आइकानिक एसयूवी टाटा सफारी के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने इसका उत्पादन बंद कर दिया है.
कंपनी ने देश भर के डीलरों से टाटा सफारी के स्टॉक को जल्दी खत्म करने को कहा है. टाटा सफारी स्टॉर्म को भारतीय बाजार में कंपनी ने 1998 में लॉन्च किया था. तबसे लेकर आज तक इस एसयूवी का अलग फैनबेस है. इसमें बहुत सारे फीचर न होने के बावजूद एक तबका ऐसा था जो कि सफारी का दीवाना था. अब सफारी के चाहने वालों को इस खबर से काफी तकलीफ होगी.
कंपनी की डीलरशिप में टाटा सफारी स्टॉर्म की नई बुकिंग भी लेनी बंद कर दी गई है. माना जा रहा है कि टाटा सफारी स्टॉर्म की बिक्री में गिरावट मुख्य कारण है. जिस वजह से इस एसयूवी को कंपनी बंद कर रही है. पिछले महीने टाटा सफारी स्टॉर्म की सिर्फ 165 यूनिट बिकी. हर साल इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की जाती रही है. अब टाटा मोटर्स टाटा ग्रैविटास को इसके रिप्लेस में लॉन्च करने की तैयारी में है.