स्पोर्ट्स डेस्क- मौजूदा वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक हैं, विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इन दिनों जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं वो शानदार है। दुनिया की जिस भी पिच पर कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है, वो वहां रन बना रहे हैं, और इसीलिए अब क्रिकेट के पूर्व दिग्गज भी उनके खेल से प्रभावित होकर उनके मुरीद हो गए हैं। और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस पूर्व दिग्गज ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सभी बल्लेबाजों से काफी आगे निकल चुके हैं, और अब वो महान बनने की राह पर हैं।

एक इंटरव्यू में संगकारा ने कहा है कि विराट कोहली के खेल के हर पहलू में सबसे अलग हैं, मुझे लगता है कि मौजूदा दौर के क्रिकेटर्स में वो बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं, संगकारा ने आगे कहा कि अगर विराट कोहली सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर नहीं बने तो वो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर जरूर बनेंगे। संगकारा ने आगे कहा कि वो विराट कोहली की कामयाबी को देखकर हैरान हैं, वो जिस रफ्तार से बल्लेबाजी कर रहे हैं, हर सिचुएशन को अच्छे से समझते हैं , वो खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन हैं, विराट कोहली 77 टेस्ट मैच में अबतक 53.76 की औसत से 6613 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक लगा चुके हैं।

इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में 222 मैच अबतक खेल चुके हैं जिसमें 59.50 की शानदार औसत से 10533 रन बना चुके हैं जिसमें 39 शतक लगा चुके हैं।

तो वहीं 65 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं, और यहां भी 4925 की औसत से 2167 रन बनाए हैं।