रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. मंदिर निर्माण का मसला जहाँ सुप्रीम कोर्ट में चल रहा, तो वहीं देश में राजनीति और धर्म के बीच इस लेकर बड़ा विवाद भी हो रहा है. राजनेताओं से लेकर धर्म गुरु तक सभी इस मुद्दे को गरमाने में लगे हैं. इस बी श्रीश्री रविशंकर के बयान इस मुद्दे पर राजनीति और गरमा दी है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर पर निशाना साधा है. भूपेश ने ट्विटर पर श्रीश्री रविशंकर को कथित अध्यात्मिक नेता करार दिया है. उन्होंने लिखा है कि, श्रीश्री रविशंकर ने मंदिर के नाम पर रक्तपात की धमकी देकर न्यायपालिका का सीधा अपमान किया है. वहीं उन्होंने भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि, क्या भाजपा सरकार इस कथित अध्यात्मिक नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा ?
दरअसल श्रीश्री रविशंकर ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा था, कि यदि यह मसला नहीं सुलझा तो यह भी सीरिया बन जाएगा. श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है और उन्हें इस धार्मिक स्तल पर अपना दावा छोड़कर मिसाल पेश करनी चाहिए. ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फैसला अदालत से आया तो भी कोई भी पक्ष राजी नहीं होगा. अगर फैसला अदालत से होगा तो किसी एक पक्ष को हार माननी पड़ेगी. ऐसे में हारा हुआ पक्ष फिलहाल तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा जो समाज के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने इस विवाद के अदालत से बाहर समाधान पर जोर दिया.