इसी दिन प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक रखी गयी है जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों के लिये रणनीति पर चर्चा होगी. इस दौरान छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से किये गये कार्यों का सिलसिले वार ब्योरा दिया जाएगा. 03.30 बजे राजा बरार प्रदेश युवा कांग्रेस के जिला एवं विधानसभा इकाई के पदाधिकारियों से “संवाद” कार्यक्रम में बात करेंगे. “संवाद“ कार्यक्रम में राजा बरार के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारीगण सहित भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलेकुंडा, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी संदीप वाल्मीकि, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी इमरान अली, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव दीपक मिश्रा, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव कोकों पाढ़ीं कार्यक्रम में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं मोर्चा संगठनो के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के आयोजन में उपस्थित रहेंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व कार्यालय प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि बरार के आगमन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल के नेतृत्व में रायपुर आगमन पर जोरदार स्वागत कीं तैयारी कीं जा रही हैं.