शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के सप्रे शाला और दानी गर्ल स्कूल मैदान पर नगर निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य का मामला राजभवन पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने निर्माण कार्य में तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर राजभवन सचिवालय को ज्ञापन सौंपा गया.

संस्था के प्रदेश संयोजक एवं भजयुमो नेता राहुल हरितवाल ने बताया कि यह मैदान आजादी की लड़ाई का साक्षी रहा है. इस मैदान से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की यादें जुड़ी हुई है. मैदान ने छत्तीसगढ़ को कितने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है और आज उन सभी खेल प्रेमियों की भावनाओं को ताक में रख कर मैदान को छोटा कर व्यावसायिक उपयोग की तैयारी की जा रही है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.

राज्यपाल के नाम से राजभवन सचिवालय में ज्ञापन दिया गया है, जिसमें खेल मैदान पर किसी भी प्रकार के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का निवेदन किया गया है. ज्ञापन सौंपते समय संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल हरितवाल, अजय पाठक, अंकित मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, रूपेश यादव, अनुराग त्रिपाठी, राजा मुदलियार, सतीश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.